राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के रसौली गांव में स्थित एक कब्रिस्तान के नवनिर्मित गुंबद को शरारती तत्वो द्वारा तोड़ दिए जाने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुच कर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बताया जा रहा रहा है कि रसौली बरवा टोला गांव में एक कब्रिस्तान है। सरकारी स्तर से पूर्व में उसकी घेराबंदी करा दी गई है। इधर कुछ दिनों स्थानीय कब्रिस्तान कमिटी द्वारा कब्रिस्तान के मुख्य द्वार को भब्य तरीके से बनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य द्वार के दोनों साईड में गुंबद बनाया गया था। बीती रात कुछ शरारती तत्वो द्वारा गुंबद को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह में स्थानीय लोगों को जब नजर पड़ी तो वे आक्रोशित हो गए एवं दर्जनो की संख्या में लोग थाने पहुचकर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा