राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के गांधी चौक पर बड़ा हादसा टला जा सकती थी कई जाने बाल बाल बचे लोग। छ्परा शहर के मेवा लाल चौक के समीप गांधी चौक जाने के क्रम में बन रहे डबल डेकर के द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया। जहां अचानक अफरा तफरी मच गया। वहीं भागने के क्रम में ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिल भी दब गए। जबकि चालक भागने में सफल रहे। अब सवाल यह उठता है कि नो एंट्री में ट्रक आया कैसे? हालांकि स्थानीय लोगों में इससे काफी नाराजगी भी है कि डबल डेकर के द्वारा जो पुल निर्माण के लिए पाइलिंग किया जा रहा है। जिसमें कोई भी सुरक्षा नहीं दिखता है। जिसके वजह से हमेशा छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन आम जनता को कोई भी सुविधा नही दिया जाता है। कोई भी वैकल्पिक रास्ता नहीं दिखता जिससे लोग आ जा सके। ट्रक, बस और सभी गाड़ियों को अब नो एंट्री से कोई मतलब नही दिखता जिसे जब मन चाहे उधर से जाते देखा जा सकता है। वही इस सम्बन्ध में जब वहाँ के स्थानीय लोगों से पूछा गया तो सभी ने एक सुर कहा कि ये पुलिस और डबल डेकर के कर्मचारियों की मिलीभगत से यहां कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता है। हालांकि यातायात थाने प्रभारी ने बताया कि ट्रक नो एंट्री में कैसे घुसा ये जांच का विषय है। उसके बाद कारवाई की जाएगी।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा