प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला जदयू के दलित-प्रकोष्ठ की बैठक विधान पार्षद के आवास पर सम्पन्न हुई। मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभूषण ने सारण स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक होकर मतदाता सूची निर्माण एवं मुख्यमंत्री के सामाजिक कार्यों को जमीन पर उतारने का आह्वान किया। श्री मुरारी सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष ने भी अपने वक्तव्य के दरम्यान सरकार द्वारा दलितों के सम्मान में किये गये कार्यों का उल्लेख किया। विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि श्री नीतीश जी अपने समाज सुधार अभियान से देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने जो अपनी दृढ़ता से जमीन पर सामाजिक कुरीतियों का सफाया चाहते हैं। ऐसी दृढ़ता कम दिखाई पड़ती है। बैठक की अध्यक्षता ईश्वर राम ने की। बैठक में सदर भाग दो के जिला पार्षद को सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से अभिषेक कुमार, धर्मनाथ पिन्टू, दिनेश चंद्र, राजन, मनोज बिंद आदि ने विचार व्यक्त किया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश