राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले मांझी-बनवार मुख्य मार्ग पर नंदपुर-धरहरा बाजार के दक्षिण नहर पर बनी पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर भीषण हादसे को आमंत्रित कर रही है। विगत कई वर्षों से पुलिया के बेहद खतरनाक स्थिति में होने के कारण अभी तक दर्जनों बार बाइक व अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों व कई दैनिक यात्रियों ने बताया कि विशेषकर बनवार की ओर से मांझी पहुंचने वाले नए वाहन चालक जब इस पुलिया पर चढ़ने के बाद उतरते वक्त बाएं साइड में कोने पर बने भयंकर गड्ढे में वाहन समेत गिर पड़ते हैं। सबसे अधिक रात में दुर्घटना का डर बना रहता है। लोगों ने बताया कि इस पुलिया से होकर दर्जनों गांवों के लोग विभिन्न वाहनों से प्रखंड मुख्यालय या अन्य गंतव्य स्थानों पर आते-जाते हैं। बता दें कि पुलिया की दोनों तरफ की रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूट कर धराशायी हो चुका है। जिसके कारण भविष्य में भीषण हादसे से इंकार नही किया जा सकता। ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब पुलिया की मरम्मती की मांग की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन