राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के पूर्वी छोर पर कौरु धौरू पंचायत स्थित 85 एकड़ में फैला दह पुरैना तथा उससे से गुर्दाहां मौजा का 6 एकड़ में फैला ताल अतिक्रमण का शिकार होकर रह गया है। जानकर बताते हैं कि उक्त दह पुरैना की सरकारी भूमि में से आधे से अधिक भूमि पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण की वजह से तथा बाहर से बह कर आई मिट्टी के कारण ताल का सतह काफी ऊंचा हो गया है। इस वजह से दर्जनों पइन के माध्यम से बहकर प्रतिदिन आने वाला लाखों लीटर पानी ताल के आसपास के खेतों में फैलकर निजी जमीन में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है। सैकड़ों वर्षों से मांझी, रिविलगंज, जलालपुर तथा एकमा के पइन के माध्यम से परम्परागत जल संचय का माध्यम रहा दह पुरैना अपने उद्देश्यों से विमुख होकर रह गया है। उक्त ताल के आधे से अधिक का भाग को येन केन प्रकारेण अवैध तरीके से अतिक्रमण का शिकार बना दिया गया है। पुरैना में मिट्टी भर जाने के कारण ताल का पानी ओवरफ्लो होकर अगल बगल के फसलों को बर्बाद कर रहा है। ताल का सतह ऊंचा हो जाने के कारण इस वर्ष हुई जबरदस्त बरसात से आसपास के गांवों में जलजमाव की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। दह पुरैना की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराकर इसके चारों तरफ बांध व रोड तथा पेड़ पौधे लगाकर इसे जिले का अनूठा ताल के रूप में विकसित किया जा सकता है। कौरु धौरू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह मांझी के बेरोजगारों के लिए बेहतर रोजगार का माध्यम भी बन सकता है। मांझी के प्रसिद्ध दह पुरैना को पर्यटक केन्द्र अथवा मछली उत्पादन केंद्र के हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से आसपास के ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों व वरीय पदाधिकारियों से कई बार मांग की। परन्तु सरकार द्वारा इस दिशा में अबतक कोई ठोस प्रस्ताव नही बनाया जा सका है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प