राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/पटना। सारण स्थानीय निकाय एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पटना में पहुंच कर मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने एमएलसी पद के राजद उम्मीदवार के रूप में अपने द्वारा क्षेत्र में किए गए जनसंपर्क एवं मिल रहे समर्थन से प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव को अवगत कराया। वहीं राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज समर्थन पत्र सौंप दिया विदित हो कि राजद ने सुधांशु रंजन को सारण पंचायत स्तरीय स्थानीय निकाय से अपना उम्मीदवार बनाया है। समर्थन पत्र मिलने के बाद सुधांशु रंजन ने कहा कि राजद के कर्मठ सिपाही हैं सामाजिक न्याय के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे सारण के पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान स्वाभिमान सुरक्षा की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद जिले के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के तरफ से उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है गांव गांव पंचायत पंचायत जाकर सब का आशीर्वाद ले रहे जनतंत्र में जनता मालिक है वह पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करेंगे इस कारण से उनकी समस्याएं उनकी मांगों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि सारण के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि इस बार इतिहास रचने तथा एक गरीब और समर्पित राजद कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजने का काम करेंगे। सुधांशु रंजन ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है उनकी लड़ाई ऐसी मानसिकता के लोगों से है जो चुनाव के समय पंचायत प्रतिनिधियों को याद रखते हैं चुनाव जीतने के बाद कभी नजर नहीं आते। वहीं विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव व सुधांशु रंजन के बीच विभिन्न बिंदुओं पर विशेष बातचीत हुई।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत