राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुप्त सूचना एवं तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार दिनांक 15.01.2022 को छापामारी कर दरियापुर थानान्तर्गत आदित्य पेट्रोलियम, इब्राहिमपुर (दरियापुर) के पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुए 634000 रूपये के लूट काण्ड में वांछित अपराधकर्मी शहजाद आलम उर्फ भोदी मिया , पिता – मो० लियाकत अली सा० ककरहट थाना डेरनी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर छापामारी कर लूट काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों 1. दीपु तिवारी उर्फ रितु कुमार, पिता राम एकबाल तिवारी, सा० बेला , थाना दरियापुर 2. सुधांशु कुमार उर्फ नितिन, पिता शम्भु शर्मा, सा० विशम्भरपुर थाना डेरनी 3. मनीष सिंह, पे० स्व० जगदीश सिंह, सा० ठिका, थाना डेरनी सभी जिला सारण को 54000 रूपया एवं लूट कांड में प्रयोग किये गये मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. दीपु तिवारी उर्फ रितु कुमार , पिता राम एकबाल तिवारी , सा० बेला , थाना- दरियापुर
2. सुधांशु कुमार उर्फ नितिन , पिता – शम्भु शर्मा , सा० विशम्भरपुर , थाना- डेरनी
3. मनीष सिंह , पिता – स्व० जगदीश सिंह , सा० ठिका , थाना – डेरनी
4. शहजाद आलम उर्फ भोदी मियाँ , पिता – मो० लियाकत अली , सा० ककरहट , थाना- डेरनी
» जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी :
1. मोटरसाईकिल : 01
2. मोबाईल : 05
3. सोने का लौकेट : 01
4. नगद राशि : 54000 / – रूपया
» अपराधकर्मी दीपु तिवारी उर्फ रितु कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. दरियापुर थाना कांड सं0-392 / 20 , धारा 341 / 384 / 326 भा0 द0 वि0
2. दरियापुर थाना कांड सं0-505 / 21 , धारा -392 / 411 भा0द0वि0
3. सोनपुर ( हरिहरनाथ ओ०पी० ) थाना कांड सं0- 34 / 22 , धारा 401 / 413 / 414 / 467 / 468 / 420 / 34 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
2. सुधांशु कुमार उर्फ नितिन , पिता – शम्भु शर्मा , सा० विशम्भरपुर , थाना- डेरनी
3. मनीष सिंह , पिता – स्व० जगदीश सिंह , सा० ठिका , थाना – डेरनी
4. शहजाद आलम उर्फ भोदी मियाँ , पिता – मो० लियाकत अली , सा० ककरहट , थाना- डेरनी
» जप्त / बरामद वस्तुओं की विवरणी :
1. मोटरसाईकिल : 01
2. मोबाईल : 05
3. सोने का लौकेट : 01
4. नगद राशि : 54000 / – रूपया
» अपराधकर्मी दीपु तिवारी उर्फ रितु कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. दरियापुर थाना कांड सं0-392 / 20 , धारा 341 / 384 / 326 भा0 द0 वि0
2. दरियापुर थाना कांड सं0-505 / 21 , धारा -392 / 411 भा0द0वि0
3. सोनपुर ( हरिहरनाथ ओ०पी० ) थाना कांड सं0- 34 / 22 , धारा 401 / 413 / 414 / 467 / 468 / 420 / 34 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
अपराधकर्मी मनीष सिंह का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड सं0-445 / 19 , धारा 30 ( ए ) / 37 ( सी ) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन