नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। राशन किराशन के कालाबजारी को लेकर लखना गांव के दर्जनों महिला पुरुष ने सोमबार को डीलर मदन राम के बिरुद्ध प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व संतोष राम ने किया। प्रदर्शन करियो का आरोप था कि इनके बिरुद्ध बीडीओ से डीएम तक लिखित शिकायत किया गया। बीडीओ द्वारा जांच में कई अनियमितताएं मिली। डीलर के गोदाम से 151 किंटल गेंहू गायब मिला, उपभोक्ताओं से गाली गलौज राशन से वंचित करने की बात ग्रामीण रखे थे इसके बावजूद कोई करवाई नहीं किया गया।डीलर मदन राम का लाइसेंस रद्द कर इनके बिरुद्ध करवाई करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने वालो में राज बलिष्ठ राम, हरिंदर राम, अविनाश कुमार, बिनय कुमार, बिन्दा राम, मुकेश राम,रमेश राम, कृष्णा राम, समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थें।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत