नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। घर से बखरा के लिए रिजर्व गाड़ी लेकर गया युवक घर नही लौटा, गाड़ी समेत चालक का हुआ अपहरण, पीड़ित परिवार के घर तीन दिनों से पुत्र बियोग में चूल्हा नही जली।घटना धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव की है। अपहृत युवक शत्रुध्न भगत के पुत्र आलोक भगत बताया जाता है। युवक की माता गायत्री देवी,पत्नी नीलम देवी पिता पुत्र के बियोग में संताप में पड़े है अपहरण कर हत्या करने का संदेश बना हुआ है। तीन दिन हो गया। कुछ भी पता नही चल पाया है। जिसने ले गया वापस आ गया। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि 15 जनवरी 22 को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर मेरा लड़का घर से यह कह कर निकला कि परोस गांव मंदरौली निवासी स्व नगेंदर सिंह के पुत्र राजू सिंह के साथ बखरा जा रहा हूं। लेकिन संध्या तक घर नही लौटा, फोन करने पर बताया कि मुजफ्फर पुर के बखरा चौक पर राजू सिंह के साथ होने की बात कही। फिर दो घण्टे बाद फोन लगाया गया तो उसका नम्बर बंद बताने लगा। इसके दूसरे दिन राजू सिंह के पास गया तो वह घर पर था, उसने बताया कि गाड़ी सहित उसी दिन से वह गायब बताया। ये वहां पैसा की लेन देन में असलम से मिलने गया हुआ था।
तीन दिन बीत गया अभी तक कोई खबर नही लगी परिजनक संताप में पड़े हुए है।
परिजनों ने बताया कि युवक के दो छोटे छोटे बच्चे है। कल से पापा पापा कह के ढूढ़ रहे है।तीन दिन बीत गया,कोई खबर नही लग रही है। जैसे जैसे समय बीत रहा है, परिजनों के मन मे कई तरह के बात उभर रही है। घटना को सुन सखा सम्बन्धी गांव के लोग जुटने लगे है। सोमबार को घटना को सुन पूर्व मुखिया दिलीप सिंह पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बाधा। पुलिस अधिकारी से जल्द संज्ञान लेकर करवाई की मांग किया। इधर अपहृत युवक के पिता सरैया थाना में लिखित शिकायत कर अपहरण के मामले में दो लोगो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जहाँ बताया जा रहा है कि इस मामले में सरैया पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार पूछ ताछ कर रही है, इसके बावजूद भी गाड़ी व चालक का कोई आता पता नही चल पा रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन