संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गांव का विकास सड़कों पर ही निर्भर है। अच्छी सड़कों से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि गांव की शैक्षणिक सामाजिक कृषि व व्यवसाय का विकास होगा। गांव का विकास के उद्देश्य से क्षेत्र की सभी सड़को का निर्माण मेरा लक्ष्य है। ये बातें राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने गोवा पिपरपांती पंचायत के शेखपुरा में एक सड़क की शिलान्यास के मौके पर कही। विधायक ने कहा कि शेखपुरा को धोबवल, कमता रौजा सहित गांवो से जोड़ने वाला सड़क जर्जर था। जिसके निर्माण की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया था। सड़क की जर्जरता को लेकर लोग काफी परेशान थे। लोगो की परेशानियों को देखते हुए इस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है। पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला है। बहुत जल्द सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण की जिम्मेवारी संवेदक नितेश राज को दिया गया है। विधायक की उपस्थिति में सड़क का शिलान्यास स्थानीय सामाजसेवी सत्यदेव राम ने शिलापट्ट की पूजा अर्चना कर की। मौके पर रामबाबु सिंह, देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र सिंह बाबा, राजू सिंह, विजयेंद्र सिंह, मदन सिंह, अरुण राय, छोटे ओझा, राकेश सिंह सहित दर्जनों थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन