पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इलाज के क्रम में घायल वृद्ध की पहचान मशरक बेन छपरा निवासी स्व जगत राम का 60 वर्षीय पुत्र किसी राम के रूप में हुई।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि ये महना गाँव मे अपने बैंड पार्टी का साटा करने गए थे,वापस आने के क्रम में सिवान की तरफ से मशरक जा रहा अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से इनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया।जिससे इनका एक पैर बुरी तरह फैक्चर हो गया है। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन