- एकमा में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित एकमा प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी ने पूजा-अर्चना के साथ प्रखंड प्रमुख कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, जनता और त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि आपस में मिलजुल कर एकमा प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता व जन प्रतिनिधियों से मिलजुलकर एकमा का सर्वांगीण विकास करते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण कर उनके विश्वास पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख अंजु देवी व उप प्रमुख शुभ नारायण यादव को गुलदस्ता देकर प्रखण्ड कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्षा चंदा सिंह, भरत सिंह, व्यास सिंह, बच्चा सिंह, नीतेश राम, अरविन्द सिंह, राकेश सिंह उर्फ सिटी सिंह, शशिभूषण शाही, पवन कुमार, गणेश साह, भूषण साह, रंजीत यादव, मुन्ना मिश्र, महेश्वर राय, राजेश्वर पांडेय आदि अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा