राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के प्रमुख सहायक मार्ग अस्पताल चौक से मालखाना चौक जो मुख्य मार्ग से हज़ारों लोगों को जोड़ने वाला सरकारी आम राश्ता है को अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रसाशन के मनमानी रवैया तथा अनुभवहिंनता के कारण करीब डेढ़ साल से बंद कर दिया गया है।उक्त राश्ता को शीघ्र खोले जाने के लिए आयुक्त सारण को एक पत्र के माध्यम से जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिया गया ।साथ ही मुख्यमंत्री, स्वस्थ मंत्री, प्रधान सचीव नगर विकास विभाग, जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक सारण को प्रतिलिपि भेजा गया है। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्य्क्ष सह काँग्रेस के वरीय नेता सुभाष राय उर्फ झारिमन राय ने पत्र में कहा है की इस उक्त मार्ग के बंद होने से मुख्य सड़क पे जाम लग जाता है। अस्पताल के पास जाम होने से आपातकालीन स्थिति में कई तरह लोगों का प्राण संकट में आ जाता है। उक्त सहायक रोड सिर्फ अस्पताल प्रशासन के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के कारण बंद किया गया है। श्री राय ने कहा है की अगर एक माह के अंदर उक्त बंद रोड को नहीं खोला गया तो उग्र जन आंदोलन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा