पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 551/21 में नामजद आरोपी में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि समेत तीन को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया। मामलेे में कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि मदारपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान 19 अक्टूबर 21 को हाकिम राय पिता भृगुनाथ राय के द्वारा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें मदारपुर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विरेन्द्र राय समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था जिसमें शनिवार को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विरेन्द्र राय ,संतोष राय और विकास राय को गिरफ्तार कर लिया गया और मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। वही आपकों बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में हाकिम राय ने बताया हैं कि वह गुजरात से घर वापस आया वही मशरक से गांव के ही चन्द्रशेखर कुमार के साथ बाइक से मदारपुर जा रहा था कि विरेन्द्र राय समेत आधा दर्जन लोगों ने घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया गया वही उसका बैग छीन लिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी