प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोमवार को जयप्रकाश विश्विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण पर एक वेविनार का आयोजन किया गया । प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ति तत्र देवता।अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि त्रेता युग में भी महिलाओ को बहुत अधिकार मिले थे।उन्होंने कहा कि राम को सीता ने चुना था ना कि राम ने सीता को चुना।कुलपति ने कहा कि किलिंग को आनर किलिंग का नाम देना विकृत मानसिकता का परिचायक है। आइंस्टीन को कोट करते हुए उन्होंने कहा कि’ इट इज इजी टू ब्रेक द ऐटम दैन द प्रिजूडिस’ पूर्वाग्रह अथवा कुंठा को तोङना आसान नहीं होता है।
रिसोर्स परसन के रूप मे पीबीसीएल की सीनियर मैनेजर हुमा अली ने कहा कि सर्वप्रथम परिवार बेटी को अवसर दे कि वह आगे बढे जैसे कि मुझे मेरे माता पिता ने दिया।महिलाओं एवं लङकियों को चुनौती स्वीकार करना चाहिए। जैसे आफिस में महिलाओ को देर तक काम नहीं करने दिया जाता।क्यों नहीं करने दिया जाता है? लडकियां या महिलाओ को बाहर नहीं जाना है,क्यों नहीं जाना है? बताते चले कि हुमा कुलपति प्रो0 फारूक अली की बेटी हैं। गुलफ्सां ने कहा कि लोग कहते हैं कि लड़कियां गर्भ में सुरक्षित हैं, पर लडकियां गर्भ में भी सुरक्षित नहीं हैं। इस वेबिनार में दृष्टि कुमारी, सोनी कुमारी, मीसा भारती और असिस्टेंट प्रो पूजा कुमारी ने अपने विचार रखे। वही डॉ मधुप्रभा ने कहा कि लोग खान पान में भी बच्चियों एवं बच्चों में भेद करते हैं। डॉ अशोक कुमार मिश्र अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ वेबिनार में शुरू से अंत तक जुड़े रहे। डॉक्टर सत्येंद्र, डॉक्टर धनंजय आजाद, डॉक्टर किरण, डॉक्टर के के बैठा, डॉक्टर विजय कुमार, प्राचार्या किरन कुमारी, डॉक्टर पूनम सिंह डॉक्टर सरफराज, गिरिधर गोपाल ने कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत मदद किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि