राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित प्रतिनिधि भवन को मुखिया संघ के हवाले किये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को कौरुधौरू पंचायत भवन के सभागार में सम्पन्न मुखिया संघ की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रतिनिधि भवन को मुखिया संघ को सुपुर्द करने की मांग की गई। बैठक की जानकारी देते हुए कौरुधौरू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधान पार्षद कोष से निर्मित एक अन्य प्रतिनिधि भवन को नगर पंचायत को हस्तानांतरित कर दिया गया है। इस वजह से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि चबूतरे पर बैठने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रशासन संघ को यदि भूमि उपलब्ध करा दे तो मुखिया संघ अपने स्तर से प्रतिनिधि भवन का निर्माण कराएगा। घोरहट पंचायत के मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सुनील कुमार सिंह, राजेश पाण्डेय, दूधनाथ राम, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, मुन्ना साह, राम बहादुर सिंह, उदय सागर, कन्हैया साह आदि मुखिया गण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा