राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में एसडीएम का एक अमानवीय चेहरा देखने को मिला जो मानवीय दृष्टिकोण से यह कतई उचित नहीं है कि फुटपाथ पर बैठे हुए गरीब दुकानदारों के ऊपर इस तरह से अनुचित कार्यवाही करें एक तरफ जिला प्रशासन नो वेंडर जोन की स्थापना का बोर्ड लगाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ गरीब मोची इसी जगह बैठकर अपनी दुकानदारी करते हैं आज सदर एसडीएम अरुण कुमार का क्रूर चेहरा देखने को मिला। उन्हें गरीब मोचियों की दुकान को जिस तरह से अपने बूट से रौदा वह अपने आप में काफी ही नहीं है बल्कि काफ़ी अमानवीय भी है।कि अधिकारियों का क्रूर चेहरा कैसा होता है एसडीएम साहब ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण कर इनकी दुकान लगाई गई है तो साहब आप बताइए वेंडर जोन में आप ने कितने लोगों को दुकानें अलाट की है और वेंडर जोन शहर में कहां बनाया है आज तक छपरा शहर में वेंडर जोन के नाम पर केवल हील हवाला किया जा रहा है।
लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक कहीं भी वेंडर जोन नहीं बनाया और वेंडर जोन के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। आज एसडीएम के द्वारा की गई इस कार्यवाही को क्या कहा जाएगा मानवीय या अमानवीय। जिले में अक्सर जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन जिस तरह से आज एसडीएम ने यह कार्रवाई की है वह अपने आप में बहुत ही अमानवीय है।
बाईट अरुण कुमार सिंह एसडीएम सदर सारण


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी