राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी राजेष मीणा के द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा, पूनम के द्वारा पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी अद्यतन दिषा-निर्देष का अनुपालन करते हुए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसीलिए कोविड प्रोटोकाॅल के कारण मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता का प्रवेष वर्जित रहेगा। जिला के विभिन्न स्थलों पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। पूर्वाह्न 08:45 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:48 बजे समाहत्र्ता, सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:50 बजे पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:55 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:58 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा परेड का निरीक्षण एवं पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09:05 परेड के आगे संचालन तत्पष्चात 09:10 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त महोदया का संबोधन होगा। पूर्वाह्न 09:25 बजे मुख्य समारोह स्थल पर परेड का समापन होगा।
इसके अतिरिक्त पूर्वाह्न 09:45 बजे आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 09:55 बजे सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:10 बजे पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय भवन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:25 बजे विकास भवन कार्यालय पर उप विकास आयुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:40 बजे छपरा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 11:30 बजे महादलित टोले में झंडोत्तोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन छपरा के फेसबुक पेज एवं डिस्टिक एडमिशन के ट्विटर पेज पर किया जाएगा इसका लिंक प्रातः 08 बजे से उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह स्थल के सभी कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के जरिए जिला वासी एवं अन्य आसानी से देख सकते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है। मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए झंडोतोलन किया जाएगा। महादलित टोलों में पूर्व की तरह ही पदाधिकारीगण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा