पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना परिसर में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्भीक होकर मतदान कराने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी पूरे भारतवर्ष में मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना था। 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। सन 2011 में भारत सरकार ने चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखकर देश की स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को धर्म, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर दारोगा राजेश कुमार रंजन,प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, अंजली प्रकाश, जमादार ओम प्रकाश यादव, लक्ष्मण प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद समेत सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा