संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दोस्त को घर छोड़ने जा रहे युवक से अज्ञात अपराधियों ने तमंचे के बल पर घेरकर उसका बाइक और मोबाईल छीन लिया। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चवर की बताई जाती है। पीड़ित युवक जहाँगीरपुर गांव निवासी कुंदन कुमार राम ने स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि देर शाम अपने दोस्त प्रिंस कुमार पूरी को बाइक से उसके घर करही छोड़ने जा रहे थे तभी करही चवर में एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी आगे से आकर रोक दीए।तथा हमलोगों के साथ मारपीट करते हुए तमंचे का भय दिखाकर स्प्लेंडर बाइक और मोबाईल छीन लिए। उसके बाद सभी अपराधकर्मी करही गांव की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने बताया है कि तीनों युवक अपना मुंह मफलर से बंधे हुए थे, एवं स्थानीय भाषा बोल रहे थे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा