- लक्की ड्रॉ से डीडीसी ने किया तीन लाभुकों का चयन, मिलेगा 32 ईंच एचडी एलईडी टीवी:
- शेरघाटी के धर्मेंद्र, आमस की सावित्री और वजीरगंज के सरफराज खान में मिलेगा पुरस्कार:
गया, 25 जनवरी।
जिला में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोविड 19 टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित कर योग्य लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें अब वृद्धजनों के लिए बूस्टर डोज भी शामिल किया गया है. वहीं 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक समय पर अपना दूसरा डोज लेने के लिए सरकार द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीका लो इनाम पाओ योजना चलायी गयी थी. इसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया द्वारा भी अपेक्षित सहयोग दिया गया था. इस योजना के तहत निर्धारित समय पर कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज लेने वाले कई लाभार्थियों को पूर्व में विभिन्न पुरस्कार भी दिये गये. वहीं एक बार पुन: इन लाभार्थियों में से तीन लाभुकों को ग्रैंड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. 27 जनवरी को जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी द्वारा इन तीनों लाभुकों को ग्रैंड पुरस्कार दिया जायेगा. ग्रैंड पुरस्कार में 32 इंच एचडी एलईडी टीवी शामिल है.
27 जनवरी को दिया जायेगा पुरस्कार:
केयर इंडिया के जिला टीम लीड शशिरंजन ने बताया जिलाधिकारी की तरफ से मनोनीत डीडीसी द्वारा ड्रॉ के माध्यम से लाभुकों का चयन किया गया है. ड्रॉ से चयनित तीन लाभुकों को ग्रैंड पुरस्कार दिये जायेंगे. पुरस्कार के रूप में 32 इंच एचडी एलईडी टीवी है. 27 जनवरी को डीएम द्वारा लाभुकों को ये पुरस्कार दिये जाने हैं. लाभुकों में शेरघाटी के धर्मेंद्र रविदास, आमस प्रखंड की सावित्री देवी तथा वजीरगंज के सरफराज खान शामिल हैं. उन्होंने बताया निर्धारित समय पर कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने वाले एक हजार पांच लोगों को विभिन्न प्रकार के बंपर तथा स्तांवना पुरस्कार दिये गये थे. इन्हीं लाभुकों में से तीन को ग्रैंड पुरस्कार के लिए ड्रॉ के माध्यम से चयनित किया गया है. पूर्व में पुरस्कार योजना के तहत प्रति प्रखंड एक विजेता को प्रति सप्ताह बंपर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार दिया जा चुका है. साप्ताहिक विजेताओं में जिलावार सर्वोच्च पुरस्कार के लिए तीन विजेताओं का लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन कर पुरस्कृत किया जाना है.


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
कालाजार उन्मूलन को लेकर की-इनफार्मर का होगा उन्मुखीकरण
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान