संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। तीन दिन पूर्व घर से गायब हो गया। जिसका अबतक कुछ अता- पता नहीं चल सका है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली संग्राम का है। युवक के पिता तारकेश्वर सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दे पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि गत 26 जनवरी को दोपहर बाद से उनका पुत्र घर से गायब है। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि गायब युवक कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसका इलाज छपरा में मानसिक चिकित्सक के यहाँ चल रहा था। इस बीच एका-एक युवक के गायब होने से परिवार सहित आसपास के लोग चिंतित है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश