राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर आजमगढ़- शाहगंज 57 किमी लम्बे रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य 25 किलोवाट क्षमता की विद्युत लाइन के साथ पूर्ण हो चुका है। कल 29 जनवरी, 2022 को मो० लतीफ़ खान/ रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल इस विद्युतीकृत लाइन एवं रेल खण्ड का निरीक्षण कर संरक्षा परखेंगे। इस दौरान उनके साथ राजीव कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, ए.के.शुक्ला, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर/ निर्माण, रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव समेत निर्माण संगठन एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे । संरक्षा परिक्षण के क्रम में नव विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। निरीक्षण के उपरान्त अधिकतम गति से विद्युतीकृत लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गति परीक्षण किया जायेगा। रेल संरक्षा आयुक्त के अनुमोदन के उपरान्त मऊ- शाहगंज रेल खण्ड पुर्णतः विद्युतीकृत रेल खण्ड बन जायेगा। आजमगढ़-शाहगंज के मध्य रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वाली जनता को सूचना दी जाती है कि कल से इस खण्ड को विद्युतीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें क्योंकि कल से ओवर हेड लाइन में 25किलोवाट की हाई वोल्टेज डी.सी. करेन्ट प्रवाहित होने लगेगी। साथ ही आम जनता से अनुरोध है कि अपनी सुरक्षा हेतु वे स्वयं, अपने बच्चों एवं अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर न आवें न आने दें।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी