संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी 05 फरवरी को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी को लेकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा निर्माण को अंतिम रूप देने में कारीगर जी-जान से जुट गए है। पूजा समितियों एवं विद्यालय स्तर पर प्रतिमाओ की माँग को लेकर मूर्तिकार इन दिनों काफी उत्साहित दिख रहे है। ससमय प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण करने को लेकर बंगाल से आये कलाकारों के साथ- साथ स्थानीय कलाकार भी सहयोग करने में जुटे हुए है। कोल्लुआ, पैगम्बरपुर, सरेया, हंसराजपुर, सहाजितपुर सहित कई स्थानों पर मूर्ति निर्माण का कार्य जोर- शोर से चल रहा है। मूर्तिकारों के अनुसार न्यूनतम 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की मूर्ति बनाई जा रही है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूर्तियो की डिमांड कम दिख रही है।जिसको लेकर दलील दी जा रही है कि इस बार इंटर की परीक्षा को लेकर ज्यादातर छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अगामी 06 फरवरी तक स्कूल- कॉलेज भी बंद है। बावजूद इसके मूर्ति निर्माण का कार्य जोड़ो पर है। इधर मूर्तिकारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनवरी महीने में अत्यधिक ठंड और कुहासा होने की वजह से निर्माण के दौरान मूर्तियो को सुखाने में थोड़ी परेशानी हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा