राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। शशि शेखर शिव कुमारी चैरिटेबल हेल्थ सेंटर स्टेशन रोड दिघवारा नियर गांधी स्मारक की ओर से एक मेगा स्वास्थय जॉच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शशि शेखर शिव कुमारी चैरिटेबल हेल्थ सेंटर के चेयर पर्सन श्रीमती शिव कुमारी देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया।उक्त अवसर पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजाजी राजेश के साथ राधिका रमन सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। उक्त कार्यक्रम में मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने वाले चिकित्सक जो पटना से आए थे। इस आयोजन में डॉ एनके सिंह, डॉ कुंदन सुमन, डॉ लव सिंह के साथ सूरज कुमार, चंदा कुमारी, सुप्रिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम की सारी व्यवस्था हिमांशु शेखर और ओमांशु शेखर उर्फ बिट्टू के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुतुल कुमारी, दीपा रानी, अमृता कुमारी, संकल्प शेखर, अमरेश कुमार आदि ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में मोहम्मद मुनीर कुरैसी, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, निखिल कुमार राजू, नवीन कुमार सिंह, सुनील कुमार इस कार्यक्रम के साथ ही संस्था के चेयर पर्सन श्रीमती शिवकुमारी देवी के द्वारा 100 से ज्यादा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल भी वितरण किया था।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश