संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक सप्ताह से चल रही शीतलहर और कड़ाके के ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तापमान में आई गिरावट की वजह से लोगो का जिना मुहाल है। ठंड को देखते हुए लोग घर से बाहर निकलने से गुरेज करने लगे है। दोपहर तक लोग घर मे रजाई, कंबल ओढ़ दुबके रह रहे हैं। दोपहर बाद धुप निकल भी रही है तो उसके साथ हवा चलने से कोई राहत नहीं मिल पा रही है।मौसम विभाग की माने तो अगले एक- दो दिनों में पारा और नीचे गिरेगा। जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होगा। इस बिच सबसे अधिक परेशानी बृद्ध और बच्चों को झेलनी पड़ रही है।परिवार के सदस्य ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित दिख रहे है। कोल्ड डायरिया एवं सर्दी- खाँसी को लेकर अस्पताल में भी काफी भीड़ जुट रही है। इधर मुख्यबाजर के अलावे कई अन्य सार्बजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग निराश है।सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार महतो ने बताया की पंचायत अंतर्गत किसी भी स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से शीतलहर और ठण्ड की वजह से लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ