राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के पँचपटिया पंचायत के राधे कृष्ण मंदिर छोट झौवा में महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति हॉस्पिटल सरायबक्स द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के विभिन्न गांवों से सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया, साथ ही दवा वितरण की गई।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नेत्र जांच के दौरान 42 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिनका ऑपरेशन सराय बक्स स्थित अस्पताल परिसर में नि:शुल्क की जाएगी।जिसमें दवा, चश्मा, रहने एवं खाने की सभी व्यवस्थाएं भी नि:शुल्क होगी। मौके पर डॉ प्रभु यादव, कुश कुमार, पंचायत समिति सदस्य राकेश राय, राम नारायण राय, वार्ड सदस्य शत्रुघ्न महतो, डॉ रूदल प्रसाद यादव युवा नेता अजय कुमार, देश राज, हिमांशु कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि इससे पहले बसंत और मिर्जापुर में भी शिविर का आयोजन की गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी