राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। जिले के एकमा बाजार के एकमा गांव के वार्ड 5 में स्थित भरहोपुर गांव के राम ईश्वर साह के मोवाईल दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात्रि में एक लाख पैसठ हजार रुपये नकद समेत तीन लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर ली है। मोबाईल दुकानदार राम ईश्वर साह ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह अपनी दुकान बंद कर भरहोपुर गांव चला गया। सुबह में दुकान खोलने के लिए आया। दुकान खोलने के बाद समानों के यत्रतत्र बिखरे देखकर वह भौचक्क रह गया। राम ईश्वर साह ने देखा कि वेंटिलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान से एक लाख पैसठ हजार नकद रूपये नकद के साथ मोबाईल और अन्य किमती उपकरण चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि दुकान से नकद समेत तीन लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर ली गई है। इस संबंध में दुकानदार राम ईश्वर साह के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई सम्पत्ति को बरामद कर लिया जायेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी