सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव को लेकर निवर्तमान विधान पार्षद सह शिक्षक नेता केदारनाथ पांडेय के समर्थन में शिक्षक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
संजीव कुमार शर्मा।राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव को लेकर निवर्तमान विधान पार्षद सह शिक्षक नेता केदारनाथ पांडेय के समर्थन में प्रखंड के स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय, हलखोरी साह उच्च विद्यालय, नरपलिया उच्च विद्यालय, ताजपुर हाई स्कूल व मटियार शिव कैलाश उच्च विद्यालय के परिसर में शिक्षक- संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमंडलीय संरक्षक शंकर यादव ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय जी शिक्षकों के सर्वमान्य नेता हैं। शिक्षकों के हित मे उनके संघर्ष एवं योगदान को देखते हुए हमारी पूर्ण आस्था है। प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष सह प्राचार्य रजनीकांत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या के निष्पादन के लिए पांडेय जी का पुनः निर्वाचित होना जरूरी है। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने कहा कि श्री पांडेय सड़क से सदन तक हमेशा संघर्षरत रहे हैं। एक बार सभी शिक्षक साथियों को जोर लगाने की जरूरत है। कुमार अर्नज ने कहा कि मांझी में केदारनाथ पांडेय के पक्ष में लहर है। कार्यक्रम में राजीव शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, दीनबंधु मांझी, रैशुल खान, गोपेन्द्र आनंद आदि मौजूद थे। संवाद का संचालन शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुन्नू ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा