नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने क्या।इस दौरान अधिकारियों ने आपसी सौहार्द के बीच सरस्वती पूजा करने का अपील किया।उन्होंने कहा पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया।सोमबार तक हर हाल में मूर्ति विसर्जन करने की बात कही।इधर अमनौर जेई अमित मौर्य ने कहा कि मूर्ति रखने के बाद कही भी टोका फंसाकर बिजली का उपयोग नही किया जाय,इसके लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य बताया, कही भी टोका फंसाकर बिजली उपयोग करते पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही।अमनौर थाना अध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने के लिए कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।इन्होंने कहा कि पूजा समिति हर हाल में कोविड के नियमो का पालन करने की बात कही।इस मौके पर उप प्रमुख बिबेकनन्द राय, सीओ मृत्युंजय कुमार ,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, मुखिया पति सरोज पश्वान उर्फ बिदेशिया,पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी,शिक्षक नवीन पूरी,वार्ड संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,अर्जुन राम,राकेश राय, बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी बिकाश कुमार महतो,समेत दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा