संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के सोहई में गुरुवार को गौरक्षा तथा गाय की सेवा करने की शपथ के साथ ही गांव में ग्रामीणों ने विशाल गौपूजा का आयोजन किया। गौपूजा के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के पशुपालक अपनी गाय के साथ शिव मंदीर परिसर में पहुंचे थे। पशुपालकों ने पूजा शुरू होने के पूर्व अपने गाय को स्नान करा लाल चुंदरी ओढ़ा मंदीर परिसर में लाये। फिर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना के बाद गाय को सिंदुर और रोली लगा उसे मीठा प्रसाद खिलाया गया। गाय को प्रसाद खिलाने के बाद पशुपालकों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। मंदीर परिसर में काफी संख्या में सजे संवरें गाय की आवक तथा गाय के प्रति ग्रामीणों की श्रद्धा तथा पूजन विधान को देखने के लिए लोग भी काफी संख्या में इकट्ठे हुये थे। मालूम हो कि बिगत पन्द्रह वर्षों से तीन फरवरी को सोहईं सहीत आसपास के दर्जनों गांवों में गौदिवस मनाया जाता है। स्थानीय धर्मनाथ प्रसाद सोनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण गौपूजन, गौसेवा तथा गौरक्षा को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करने में भी जूटे हैं। गौपूजन की शुरूआत स्थानीय धर्मनाथ प्रसाद सोनी ने किया था। श्री सोनी ने बताया कि जिस तरह मां की दुग्ध हमें स्वस्थ्य प्रदान करता है, उसी प्रकार गाय का दुग्ध भी हमें बल व बुद्धि प्रदान करती है। इसलिए गौ भी हमारी मां की तरह ही है। गौ पूजन तथा गौरक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता आवश्यकता है। पूजा में गांव के गोविंदा पांडेय, रामशंकर पांडेय, सुखारी पांडेय, भोला साह, राजदेव महतो, ब्रजेश सिंह,शैलेश सिंह, पप्पू यादव, बिनोद साह, संजय सोनी, पंकज सोनी सहित गांव के सभी वर्गों के पशुपालक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा