आइटीबीपी के छ वीं वाहिनी के हिमवीरों ने मनाया वृक्षारोपण उत्सव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कोठियां स्थित आइटीबीपी के छ वी वाहिनी मे हिमवीरों ने वृक्षारोपण उत्सव मनाया। पटना से पहुंचे उप महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हिमवीर जवान व बच्चों द्वारा मंगलवार को फलदार व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।शुभारंभ के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण का तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई है। यही सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना है और उसकी ओर अपना योगदान देना है। इस वृक्षारोपण अभियान में हिमवीर परिवार के बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया। इसमें सभी बच्चो व बड़ों ने हर्षोल्लास से वृक्षारोपण किया। इस वन महोत्सव में मानवेंद्र कुमार सिंह सेनानी छ वी वाहिनी आईटीबीपी के साथ-साथ वाहिनी के सभी पदाधिकारी एवं हिमवीर जवान मौजूद थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा