जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर(सारण)। जलजमाव की समस्या को लेकर धेनुकी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दो घंटे तक हो हंगामा किया ।प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता शम्भुनाथ सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि पानापुर बाजार से तुर्की जानेवाले मार्ग में खदरा नदी पर संकीर्ण पुलिया का निर्माण होने से जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।इस कारण अब खेतो की कौन कहे लोगो के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है ।उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ साहब से बार बार गुहार लगाने के बावजूद विभागीय स्तर पर जलनिकासी की व्यवस्था नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।इस मामले में पूछे जाने पर सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि अभी सारण तटबंध पर हूं ।मामले का समाधान किया जाएगा ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा