माले ने प्रवासी मजदूरों को गुजारा भत्ता तथा राशन की मांग संबंधी ज्ञापन बीडीओ को सौपा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। मंगलवार को माले के जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व में दर्जनों माले कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को ज्ञापन सौपा।जिसमें प्रवासी मजदूरों को छः माह तक राशन तथा गुजरा भत्ता देने की माँग की है।ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से सभी प्रवासी मजदूरों को प्रति परिवार दस हजार रूपये तथा प्रति व्यक्ति दस किलो आनाज देने की माँग की है।उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया है।प्रतिव्यक्ति पाँच किलो आनाज देने मात्र से किसी परिवार के सभी जरूरतों की पूर्ति नहीं हो जाती है।बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी कार्य भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।मुख्य माँग में मनरेगा के तहत मजदूरों को दो सौ दिन काम तथा पाँच सौ रूपये मजदूरी दिया जाय।किसानों को केसीसी के तहत दीए गये ॠण को माफ किया जाए।ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से अनुज कुमार दास, नागेन्द्र कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा