जे.पी.सेनानी व सबसे शिक्षित छपरा विधानसभा के प्रत्याशी होगें रामायण सिंह जीवनदानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)- रामायण सिंह जीवनदानी छपरा विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा आरके हाई स्कूल सेमरिया, में एक प्रेस वार्ता कर की इस अवसर पर दर्जनों जेपी सेनानी एवं समर्थक उपस्थित थे। उन्होने कहा कि हम जेपी जी के अनुवाई है और जयप्रकाश नारायण कहते थे कि हमारी लड़ाई समाज के अंतिम व्यक्ति के धर्मपरिवारवाद अलसपक्है़। उन्होने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुद्दे पर सुधार एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य करेंगे। रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा को रिविलगंज से सीधा जोड़ने की सरयू नदी में लचका पुल , छपरा – रिविलगंज के धरोहर सरयू नदी कि शोभा एवं देश के संस्कृति को स्थापित करने तथा सोंधी नदी एवं तेल नदी को आपस में जोड़कर किसानों को भूमि को सिंचाई में मदद प्राथमिकता में है। महिलाओं एवं नव जवानों को रोजगार से जोड़कर बेरोजगारी कि समस्या से निजात दिलाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में जीवनदानी जी ने बासपा पार्टी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त की । जीवनदानी सबसे पहले 1977 में विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। लेकिन उस समय चुनाव में पराजय मिली थी। उसके बाद भी 1980 में लोक सभा एवं विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके है मौके पर देवेन्रदर राम, सियाराम सिंह, सुनिल राय, अनिल राम, सवलिया गिरी शंकर राय, शिव दयाल यादव अनिल रामआदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा