कोरोना से बचने के लिए उठाया गया सख्त प्रशासनिक कदम बिना मास्क लगाये दुकनदार का काटा चालान
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। मंगलवार के दिन मांझी व दाउदपुर थाना पुलिस ने अभियान चला कर बिना मास्क लगाये घूमने वालों व बाइक चालकों का चालान काटना शुरू किया तो हड़कम्प मच गया। प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न बाजारों पर पहुंच कर सभी दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए चेतावनी दी कि अगर दुकान पर भीड़ लगी और मास्क के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही दिखा तो चालान भरने के साथ ही सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस अभियान से लोगों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए उठाया गया सख्त प्रशासनिक कदम जरूरी है। आम जनता भी इस भयावहता को समझे। दाउदपुर में सीओ दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में व मांझी में बीडीओ नीलकमल थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व जीविका बीपीएम संजय कुमार की देखरेख में अभियान चलाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा