संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी 10 फरवरी को मुख्य बाजार बनियापुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के लोगों की मुफ्त जांच कर उचित परामर्श उपलब्ध कराई जाएगी।उक्त आशय की जानकारी बिहार सरकार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश ठाकुर के द्वारा दी गई।डॉ ठाकुर ने बताया कि बनियापुर प्रखंड के सिसई टोले पिपरा निवासी व समाजसेवी स्व राधामोहन ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर डॉ महादेव बाबू के पुराने क्लिनिक परिसर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें कई नामचीन डॉक्टर उपस्थित रहकर मुफ्त सेवा देंगे।वही फर्मा कंपनियों के सहयोग से ब्लड प्रेशर,शुगर,श्वशन,नेत्र एवं अन्य जांच के अलावे संभव निःशुल्क दवाओं की भी व्यवस्था होगी।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ सह कॉर्निया सर्जन डॉ स्वाति,जेनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति कुमारी,हृदय, छाती,शुगर एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश ठाकुर, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित कुमार एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।शिविर के सफल आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।वही अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त जांच शिविर का लाभ मिल सके को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा