- विभा देवी, श्याम सुन्दर एवम् हामिद को मिला 32 इंच का टीवी:
- लक्की ड्रॉ में माध्यम से किए गए चानित:
- टीकाकरण के पूरे लाभ के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज समय से लेना जरूरी : जिलाधिकारी
मधेपुरा, 4 फरवरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां एक ओर जिले में अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया का जा रहा वहीं कोविड-19 टीके की दूसरी डोज समय से लेने वालों को जिला प्रशासन एवम् स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा द्वारा समय से कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लेने वालों के लिए मेगा लक्की ड्रॉ किया गया। लक्की ड्रॉ में चयनित लोगों जिलाधिकारी द्वारा 32 इंच का टेलीविजन उपहार स्वरूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस लक्की ड्रॉ में प्रखंड स्तर से इनाम पाए गए 604 व्यक्तियो में से 03 व्यक्ति विभा देवी, श्याम सुन्दर मेहता और मो0 हमिद का चयन किया गया। सनद रहे कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए समय से टीका की दूसरी डोज लेने वालों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह कुल 5 सप्ताह तक समय से टीका लेने वाले लोगों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयन कर प्रखंड स्तर पर समारोह आयोजन कर पुरस्कृत किया गया। इस अभियान में कुल 87816 लोगों ने भाग लिया। उसमे से लकी ड्रॉ के माध्यम से 604 लोगों को उपहार दिया गया गया। शुक्रवार को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने खुद अपने हाथ से तीन लोगों को टेलीविजन उपहारस्वरूप दिया। उपहार वितरण मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही सहित जिला स्वास्थ्य समिति के डी पी एम् प्रिंस कुमार, केयर इंडिया के डी टी एल मो. तौकीर हसन एवम् अन्य उपस्थित रहे।
टीकाकरण के पूरे लाभ के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज समय से लेना जरूरी:
समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के पूर्ण लाभ के लिए टीके की दोनों डोज लेना जरूरी है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय से टीके की दूसरी डोज लगवाना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे कहते हैं कि कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ यह आपको मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है। चूंकि यह एक वैश्विक महामारी है, ऐसे में कोविड- 19 का पूर्ण टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र सशक्त माध्यम है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
कालाजार उन्मूलन को लेकर की-इनफार्मर का होगा उन्मुखीकरण
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान