पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा चतुर्भुजी नाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने आये शख्स की एचएफ डीलक्स बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने की घटना शनिवार को सामने आई है मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है मामले में मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली गाँव निवासी बहारन महतो पिता स्व डिहु महतो ने बताया कि वे अपने साले की एचएफ डीलक्स बाइक से अपनी सरहज के साथ में शनिवार को बसंत पंचमी के दिन चतुर्भुजी नाथ शिव मंदिर दुमदुमा में पुजा अर्चना और जलाभिषेक करने आये थे। जब वापस आये तो उनकी एचएफ डीलक्स बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 04 ए जे 3297 है,जहाँ खड़ी कर गए थे वहाँ नही थी,काफी खोजबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु बाइक नही मिली। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। मामलेे में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा