राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 पर बालू चालान के नाम पर वसूली का आरोप, डीएम से शिकायत
- रामपुर आमी पंचायत मुखिया, उप मुखिया ने डीएम से लगायी गुहार, एनएच व ग्रामीण सड़के होती हैं, जाम
छपरा (सारण) आरा- छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु के उद्घाटन से हीं एनएच 19 पर जाम से प्रति दिन रू-ब-रू आला अधिकारी से लेकर आम आवाम दो- चार हो रहे हैं । अब तो ग्रामीण सड़के भी जाम लग जा रही हैं । यह कहना रामपुर आमी मुखिया चंद्रावती देवी, उपमुखिया सूर्यवीर सिंह, सरपंच ममता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों का। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन ने कहा है कि राष्ट्रीय उच्च पथ 19 ईशुपुर नवल टोला के सामने कतिपय लोगों द्वारा लाल बालू चालान काट कर अवैध वसूली की जा रही है और आए दिन एनएच जाम रहता है। अब तो ग्रामीण सड़के भी जाम लग जा रही हैं । स्थानीय पुलिस खनन विभाग के अधिकार क्षेत्र बता कर खामोश है और जनता परेशान है। सूत्रों के अनुसार अनुसार खनन विभाग और पुलिस सिर्फ़ परेशान करती है, स्थानीय लोगों को गत् माह मिल्की के छोटू साह का बालू से लादी टैक्टर चालान रसीद के बावजूद एनएच 19 दिघवारा प्रखंड के सामने तीन दिन तक रोक कर रखा गया और एक सत्ता पक्ष के नेता के कहने पर टैक्टर छोड़ा गया।
बोले जिला खनन पदाधिकारी
एनएच या रोड पर बालू चालान यदि कट रहा है तो मेरे संज्ञान में नहीं आया है। बालू चालान नियमानुसार बालूघाट पर कटना अनिवार्य है। यदि एनएच व ग्रामीण सड़के भी जाम लग जा रही हैं तो हम कार्रवाई शीघ्र करेंगे।
जयप्रकाश सिंह, डीएमओ, सारण


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा