मार्बल की दुकान खोलने के लिए ससुराल वालो से मांगा 5 लाख रूपये दहेज, नही देने पर विवाहिता का किया हत्या
अमनौर(सारण)। पति ने दहेज में मार्बल की दुकान खोलने के लिए ससुराल वालों से पांच लाख रुपया का मांग किया, नही देने पर विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को जला दिया गया। इस मामले में सिवान जिला के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी मृतिका की माँ उषा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर दमाद समेत विवाहिता के सास, श्वसूर, ननद, देवर समेत ससुराल वालों को आरोपित किया है। इनका आरोप है कि 24 जून 2012 को अपनी पुत्री का शादी अमनौर के हुस्सेपुर गांव में रघुनाथ महतो के पुत्र ओम प्रकाश महतो से सामाजिक रिति-रीवाज के अनुसार किया। उपहार स्वरूप 1.75 लाख रुपया, बर्तन, आभूषण आदि दिया गया था। इसके बावजूद भी पांच लाख रुपया की मांग करने लगे। एक दिन पूर्व लड़की फोन कर सभी बात बतायी थी। इसके अगले ही दिन पैसा नहीं देने पर सभी लोग ने पुत्री की गर्दन दबाकर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य छुपाने को लेकर रात्रि में गांव के श्मशन घाट पर जला दिया। उन्हाेंने बताया कि गांव के लोगो से सूचना मिली कि पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया गया है। इसके बाद पुरी जानकारी लेने के लिए गांव आये। पुत्री को नहीं देख अमनौर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष आजाद खान ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा