राष्ट्रनायक न्यूज
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष इमाम हुसैन की माता व भूतपूर्व सैनिक हसन मिया की पत्नी 74 वर्षीय फातमा खातुन की बीते 6 फरवरी की सुबह छपरा के सदर अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। वहीं अंतिम दर्शन व उनके निकले जनाजे में जिले के अन्य राजनैतिक पार्टियों के नेता भी सामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से जदयू पार्टी से सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष व मढ़ौरा विधानसभा प्रत्याशी सह बिहार प्रदेश के जदयू के प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के सचिव सत्रुध्न्न भक्त, जदयु के अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव सोनु आलम, नगरा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र चौरसिया, खैरा पंचायत के पूर्व मुखिया ईरसाद अहमद, परमा यादव, खैरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, डुमरी पंचायत के सरपंच प्रत्याशी चन्नु खां, रॉयल अल्युमिनियम के प्रो0 माशुम रजा, फजल रहमान, गांव के लोगों के साथ- साथ राजद के कार्यकर्ताओं ने जनाजे में शामिल हो कर उनके आत्मा की शान्ति के लिए दुआ किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा