नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। मतदाता सूची में एक समान फोटो होने पर वांछित सुधार को लेकर भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसको लेकर सोमबार को बीडीओ ने प्रखण्ड के सामुदायिक भवन में बी एल ओ की एक बैठक किया। बैठक में मुख्यरूप से निर्वाचन पदाधिकारी सोनपुर, अखलाक अंसारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बीएलओ को चेक लिस्ट का सत्यापन कर मतदाताओ की फोटो बदलने के साथ गरुरा एप का प्रशिक्षण दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप व निर्वाचन पदाधिकारी सोनपुर अखलाक अंसारी ने बीएलओ से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से समान फोटो एंट्री का सत्यापन किया जाना है। सभी बीएलओ घर-घर घूम कर इसका भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके लिए सभी बीएलओ को चेक लिस्ट उपलब्ध कराई गई है। चेक लिस्ट पर सत्यापन के दौरान बीएलओ के साथ- साथ मतदाता का भी हस्ताक्षर होगा। इसके बाद ही मतदाता सूची में समान फोटो एंट्री का सत्यापन होगा। इन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को तीन दिन के भीतर सत्यापन करने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि एक ही व्यक्ति का गांव की मतदाता सूची में भी नाम है और नगर या दूसरे क्षेत्र में भी नाम है। दोनों जगहों पर अलग-अलग फोटों भी लगा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सत्यापन किया जाएगा व जांच के बाद किसी एक क्षेत्र में ही मतदाता का मतदाता सूची में नाम दर्ज होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा