पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मां सरस्वती पूजा का समापन मां शारदे की प्रतिमा के विसर्जन के साथ सोमवार को हो गया। युवाओं ने घोघाड़ी नदी और तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया। इससे पहले पूजा कर मां शारदे से विद्या मांगी। इस दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। प्रखंड क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय रहा। विजर्सन के दौरान पुलिस मुस्तैद रही।प्रखंड अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों व विभिन्न चौक-चौराहों पर छात्र -छात्राओं व युवा संगठनों ने काफी उत्साह, उमंग व भक्ति भावना के साथ जहां शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व आराधना की। वहीं सोमवार को सादगी के साथ निकाले गए विदाई यात्रा में मां सरस्वती की जयकारे के बीच अबीर-गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमा को तालाब और घोघाड़ी नदी के जल में विसर्जित किया गया। वही पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे पुलिस बल के साथ सरस्वती पूजा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल रखने में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौकस व मुस्तैद देखे गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा