राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के एकमा- सहाजितपुर सड़क पर भुईली गांव के निकट स्थित गंडक नहर पर नये पुल निर्माण हेतु महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया गया। इस अवसर सांसद ने कहा कि एकमा-सहाजितपुर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस सड़क पर आवश्यकता अनुसार सड़क पुल और पुलिया का भी निर्माण कराकर यातायात को सुलभ बनाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में इस क्षतिग्रस्त नहर पुलिया पर लगभग दो करोड़ की लागत से नये पुल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इसके चलते कई बार यहां दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस नये सड़क पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को सड़क यातायात के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिल जाएगी।
इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू ने किया। इस दौरान इस प्रस्तावित कार्य के संवेदक व समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा सांसद श्री सिग्रीवाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा सांसद को एक ज्ञापन सौंपकर एकमा-महाराजगंज नहर पटरी सड़क के निर्माण कराये जाने की मांग जनहित में की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, चैतेन्द्रनाथ सिंह, वीरेंद्र पांडेय, अविनाश चंद्र उपाध्याय, डॉ एस कुमार, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, दही बाबा, विक्की सावन, नचाप-भजौना पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, नीलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वीरेश सिंह, ध्रुपदेव पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, चितरंजन सिंह, बच्चा सिंह, शिवनाथ बिंद, सोनू सिंह आदि के अलावा सारण प्रमंडल पथ निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा