गड़खा के सैकी गांव में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, एक हिरासत में, एएसपी ने घटना स्थल पर पहूंच शांत कराया मामला
गड़खा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैकी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर गड़खा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में भी ली गई। इस संबंध में पहले पक्ष के संजय राय ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कल्लू मियां, तारीख मियां का लड़का मुखिया, पप्पू मियां, सोनू मियां, अप्पू मियां नसरुल्लाह, चन्नू मियां समेत पांच अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए कहा कि रास्ते में बाजितपुर के घेर लिए एवं मारपीट करने लगे। उसके बाद हमारे घर पर आकर देशी काटा से फायरिंग करते हुए घर में घुस गए और महिलाओं पर हथियार तान कर 10 थान चांदी व 10 थान सोने के आभूषण समेत 50 हजार रुपये नगद लूट ली। वहीं, दूसरे पक्ष के अलाउद्दीन उर्फ कल्लू ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि मैं अपने दुकान से जा रहा था तभी रायपुरा राइस मिल के समीप सैकी गांव निवासी संजय राय आए। बाइक रोककर बोले कि तुम्हारे भाई रियाजुद्दीन उर्फ कल्लू को मैंने रोड एक्सीडेंट में मरवा दिया। तब भी तुम लोग नहीं मान रहे हो और शान से चल रहे हो, हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे एवं रात में घर पर पहुंच संजय राय, राजेश राय अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए और फायरिंग करते हुए घर में घुसकर 5 हजार रुपये निकाल लिए एवं घर के सभी सदस्यों की जमकर पिटाई की। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा