- कोविड टीका प्राप्त आगंतुक ही विश्वविद्यालय में कर पाएंगे प्रवेश
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोविड महामारी के कम होते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के आदेशानुसार जेपीयू के कुलपति ने आदेश निर्गत किया है कि अब विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय एवं कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति 100 % रहेगी तथा शैक्षणिक कार्य भी शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ सभी महाविद्यालयों में संपन्न होंगे। उक्त आशय का पत्र जेपीयू के कुलसचिव डॉ आर पो बबलू के द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने अपने पत्र में उक्त बातों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यह व्यवस्था 7 फरवरी से 13 फरवरी तक लागू रहेगी। इस अवधि में विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में सभी छात्रों की उपस्थिति के साथ सामान्य रूप से शिक्षण की व्यवस्था चलती रहेगी ।पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार के प्रावधानों, प्रतिबंधों का सम्यक रूप से पालन करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय मुख्यालय में को कोविड टीका प्राप्त आगंतुकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा