ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप जताया विरोध
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर दक्षिण टोला वार्ड नम्बर 6 में सड़कों पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया।इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जल जमाव से निजात दिलाने और पक्की सड़क निर्माण की गुहार लगाई है।बताते चले कि नगरा पंचायत के वार्ड 6 में जो अति पिछड़ा वार्ड है जो कि सड़क एक टोले को जोड़ती है जिसमें करीब सैकड़ो की आबादी रहती है।बरसात के समय उक्त कच्ची सड़क पर जलजमाव से कीचड़ हो जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवेदन देते- देते ग्रामीण थक चुके हैं।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह,अवधेश साह,खलीफा महतो,शशिभूषण महतो,ओमप्रकाश शर्मा,नंदलाल साह,सूरज सिंह,जाकिर ,लवकुश साह,अकलू साह सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा