राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज उक्त गांव निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र संजीत प्रसाद है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली की संजीत प्रसाद अपने नवनिर्मित मकान के समीप चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद वहां छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति अपने हाथ में गैलन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। जिसके पास से दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम