राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज उक्त गांव निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र संजीत प्रसाद है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली की संजीत प्रसाद अपने नवनिर्मित मकान के समीप चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद वहां छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति अपने हाथ में गैलन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। जिसके पास से दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश