राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। सारण जिलान्तर्गत नगर निगम की परिधि से आठ किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी नियमित और नियोजित शिक्षकों को भी नगर आवास भत्ता देय होगा। इसकी जानकारी परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के सारण प्रमंडल संयोजक अरविंद कुमार ने बुधवार की शाम एकमा बाजार में दी है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ सारण शुरू से ही प्रयासरत रहा है। ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण के द्वारा मांगे गए मार्गदर्शन के आलोक में जो कि नियोजित शिक्षकों को नगर आवास भत्ता देने से संबंधित था। उसका जवाब निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना से मिलकर महासंघ के पदाधिकारियों ने सारण जिला में लाया। इस संबंध में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव जी के नेतृत्व में महासंघ का शिष्टमंडल निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिला था। सारण जिला में नगर आवास भत्ता 8 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को देने के लिए निदेशक महोदय से कहा गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना बिहार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को नियोजित शिक्षकों को भी नगर आवास भत्ता देने का आदेश जारी किया था। आदेश देने के बावजूद भी विभाग द्वारा समय अनुसार कार्य संपादित नहीं होने के कारण पुनः एक बार फिर नए निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना बिहार रवि प्रकाश से विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव जी के नेतृत्व में महासंघ का शिष्टमंडल मिला। जिस पर संज्ञान लेते हुए निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को निर्देश दिया गया कि अभिलंब नगर आवास भत्ता की समस्या को दूर करें। दो रोज पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से नगर आवास भत्ता से संबंधित मुद्दे पर महासंघ का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में मिला। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने कहा कि वे शिक्षकों के मुद्दे को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय के नियमित शिक्षकों को अभी 8% नगर आवास भत्ता मिल रहा हो। उस विद्यालय के सभी नियोजित शिक्षकों को भी नगर आवास भत्ता दे होगा। एवं पूर्व में अगर उस विद्यालय के शिक्षक को 8% नगर आवास भत्ता मिलता हो और किसी कारणवश उनका स्थानांतरण हो गया हो या सेवानिवृत्ति हो गई हो वैसे विद्यालय के नियोजित शिक्षकों की साक्ष्य के आधार पर 8% नगर आवास भत्ता देय होगा। बाकी बचे विद्यालयो की सूची पथ निर्माण विभाग को भेज दी गई है। सूची सत्यापित होते ही सभी को आठ प्रतिशत नगर आवास भत्ता देय होगा। इस सन्दर्भ में दो से तीन दिनों के अंदर पत्र निर्गत हो जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस निर्णय पर महासंघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को बधाई भी दी है। जो सूची पथ निर्माण विभाग में गई है, उसको भी सत्यापित कराने के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की पूरी टीम लगी हुई है। ताकि सभी शिक्षको को उनका वाजिब हक मिल सके। उक्त शिष्टमंडल में वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सुमन प्रसाद, उमेश कुमार, अरुण प्रसाद, सत्यनारायण साह, मुन्ना राय, राजेश कुमार महतो, दुर्गेश चौधरी आदि थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि